राज्यमंत्री चन्द्रिका उपाध्याय ने फुल डिपाॅजिट पर ट्यूबवेल कनेक्शन लेने वाले किसानों को बाँटी सामग्री
राज्यमंत्री चन्द्रिका उपाध्याय ने फुल डिपाॅजिट पर ट्यूबवेल कनेक्शन लेने वाले किसानों को बाँटी सामग्री

राज्यमंत्री चन्द्रिका उपाध्याय ने फुल डिपाॅजिट पर ट्यूबवेल कनेक्शन लेने वाले किसानों को बाँटी सामग्री

चित्रकूट,05 सितम्बर (हि.स.)। विद्युत विभाग में ट्यूबवेल सामान पाने को पूरा पैसा जमा करने के बाद भी किसान दर-दर की ठोकरें खा रहे थे। प्रदेश के लोनिवि राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने ट्यूबवेल कनेक्शन को फुल डिपाॅजिट जमा करने वाले दस किसानों को ट्रांसफार्मर, तार, खम्भे विद्युत भंडार गृह कर्वी में बांटे। शनिवार को लोनिवि राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने विद्युत विभाग में ट्यूबवेल सामान पाने को दर-दर की ठोकरें खा रहे किसानों को फुल डिपाॅजिट जमा करने पर अधीक्षण अभियंता पीके मित्तल से मिलकर किसानों को सामान की आपूर्ति कराई। उन्होंने दस किसानों को ट्रांसफार्मर, तार और खम्भे विद्युत भंडार गृह कर्वी में बांटे। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता पीके मित्तल, अधिशाषी अभियंता स्टोर मंडल बांदा अनिल मिश्रा व स्टोर अधीक्षक अरविन्द शर्मा ने लोनिवि राज्यमंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया। राज्यमंत्री ने कहा कि किसानों को ट्यूबवेल के लिए फुल डिपाॅजिट जमा करने के बाद भी विद्युत सामग्री नहीं मिल रही थी। इससे किसान बेहद परेशान थे। उन्होंने दस किसानों को विद्युत सामग्री दिलाई। हिन्दुस्थान समाचार/रतन/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in